वाराणसी, जुलाई 12 -- चिरईगांव, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना में शनिवार को एक बार फिर माहौल गर्म हो गया। गांव में सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर घायलों के परिवारों से मिलने पहुंचे। इस दौरान सुभासपा समर्थकों ने करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की। समर्थकों को संभालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सुभासपा महासचिव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात की। पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवासीय योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने की बात कही। परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्दोषों पर दर्ज मुकदमे खारिज होंगे। इसके अलावा उन्होंने जमीन संबंधी विवाद के निबटारा के लिए भी राजस्व टीम गठित कराकर मामले को सुलझाने की बात कही। उधर, ...