लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव इजहार अली ने पार्टी में अपने पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इजहार ने आरोप लगाया है कि मुस्लिमों के वोटों से जीतने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर मुस्लिमों पर ही हमलावर हैं। इससे सामज असहज है। लिहाजा मैं पार्टी पद से इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं, पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि यह सब केवल लाइमलाइट में आने के लिए है। वह पहले भी पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जिसे स्वीकार किया जा चुका है। पार्टी किसी भी अनैतिक व्यक्तिगत आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...