आजमगढ़, अक्टूबर 13 -- अतरौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दादर गांव के पास रविवार की शाम सुभासपा की रैली से लौट रहे समर्थकों की बस लटक रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई। जिससे एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सभी को बस से बाहर निकला गया। गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को अतरौलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर विधानसभा के डीहवा गरखोर गांव में रविवार को सुभासपा के अनिल राजभर की रैली थी। रैली में शामिल होने के लिए अतरौलिया क्षेत्र के दादर गांव से बस लगी थी। आस-पास गांव के पार्टी के समर्थक बस से रैली में शामिल होने के लिए गए थे। शाम करीब छह बजे बस में 25-26 समर्थक सवार होकर वापस लौट रहे थे। बस अतरौलिया थाना क्षेत्र के दादर गांव के पास पहुंची थी। गांव के बाहर लटक रहे 11 हजार वोल्ट के त...