बलिया, जुलाई 5 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मीरनगंज गांव स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सुभासपा की जिला स्तरीय मासिक बैठक शनिवार को हुई। इसमें संगठन के विस्तार, सरकार की जनहित कार्यक्रम व आगामी पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि नपं रतसर के चेयरमैन अजय राजभर ने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता ओमप्रकाश राजभर, अरविन्द राजभर और अरुण राजभर है। सभी लोग सर्वसमाज की सेवा में जुट जाये। समाज के प्रत्येक पीड़ित, शोषित और दलित, अति दलित, पिछड़े समाज के साथ सर्वसमाज के वास्तविक कार्यो को शासन स्तर से मदद लेकर समस्या का हल कराए। कहा कि पंचायत चुनाव में भी अब कुछ ही माह शेष रह गये हैं। पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा और हम अपने बल-बूते ही आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ा जायेगा। ह...