महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर ने की, जबकि संचालन जिला प्रमुख महासचिव मनोज कुमार वरुण ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव जीतेंद्र सिंह रहे। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल आयोजित कर जनता से जुड़ने और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दिशा-निर्देश पर सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कराने की मांग ...