अमरोहा, नवम्बर 15 -- सुभासपा पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कैलसा रोड पर पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। आगामी 30 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों और संगठन विस्तार की रणनीति पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझकर गांव-गांव तक पार्टी की नीति और संदेश पहुंचाने की जरूरत है। कहा कि 30 नवंबर का कार्यक्रम पूरी तरह जनआंदोलन का रूप लेगा। प्रियाक को राष्ट्रीय सुहेलदेव विंग का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया जबकि सुमित चौधरी समेत अन्य कई युवाओं ने सुभासपा की सदस्यता ली। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, ललित चौहान, मोहम्मद शफी, इस्लामुद्दीन इदरीसी, ऋषि, जसबीर सिंह चौहान, सुमित चौधरी, मुजीबुर रहमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...