लखनऊ, जुलाई 16 -- सुहेलदेव भारती समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और प्रवक्ता एवं महासचिव अरुण राजभर की फोटो एक्स पर पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी की गई। पार्टी के अध्यक्ष और नेताओं को धमकी दी गई। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी पीयूष मिश्रा ने दर्ज कराया है। पीयूष ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह टिप्पणी की गई। बिना किसी अनुमति के पार्टी महासचिव अरुण राजभर की तस्वीर लगाकर एक्स अकाउंट धारक अनिल यादव, सन्नी यादव और चंद्रजीत यादव ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उक्त लोग पार्टी और शीर्ष नेताओं की छवि धूमिल करने के...