देहरादून, नवम्बर 19 -- भगवान श्री सत्य सांई बाबा की जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर श्री सत्य सांई मंदिर सुभाषनगर, मोहब्बेवाला में रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा से जन जन में प्रेम का संचार कर सबसे प्रेम सबकी सेवा का संदेश दिया गया। रथ यात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। समिति द्वारा संचालित दिव्यांग बालकों के आश्रम के बच्चों द्वारा आदि योगी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में डीएवी कालेज की छात्राओं ने शिव विवाह, पारम्परिक चंडी जागर का मंचन किया। प्रेम प्रवाहिनी रथ का स्वागत पारंम्परिक ढोल वादन से किया गया। मौके पर उधमसिंहनगर से जोनल समन्वयक शिव कुमार गर्ग, हरिद्वार जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, रुड़की समिति से मुंशी राम अरोड़ा, समिति संयोजक प्रदीप भंडारी, प्रीतम चांदना, विशाल राज, पूर्णिमा बुग्गा, संतोष चांदना, कनक रा...