कोडरमा, जनवरी 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि पिपचो बाजार के समीप बेको निवासी सुभाष राणा की हत्या के बाद पुलिस द्वारा दो संदिग्धों को छोड़े जाने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पिपचो में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें हत्याकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर व्यापक रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुभाष राणा हत्याकांड की पुनः गहन जांच की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही कोडरमा के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा। इसके साथ ही पत्र के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री, डीजीपी, न्यायालय सहित अन्य उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की जाएगी। बैठक में य...