मेरठ, जनवरी 24 -- कोतवाली के सुभाष बाजार में बाइक की साइड लगने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। बाइक सवार युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा। पूर्व पार्षद और परिधान शोरूम के मालिक गौरव समेत व्यापारी आए और मारपीट रुकवाई। घायल युवक ने व्यापारियों से भी गाली गलौज कर दी। इस पर व्यापारियों ने भी युवक को पीटा। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। खैरनगर निवासी जुनैद गुरुवार शाम कोतवाली की ओर जा रहा था। सुभाष बाजार में जुनैद की एक बाइक सवार से साइड लग गई। बाइक सवार घायल हो गया। जुनैद पर नशे में होने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। हंगामा हो गया और परिधान शोरूम के मालिक और पूर्व पार्षद गौरव मौके पर पहुंचे। कुछ अन्य व्यापारी भी आ गए और मारपीट कर रहे लोगों को रोका। जुनैद को घर जाने के लिए कहा। आरोप है जुनैद ने गौरव और...