चंदौली, नवम्बर 4 -- पीडीडीयू नगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति पर नगर के पीडीडीयू नगर कैलाश पुरी के निवासी प्रमुख कोल व्यवसायी सुभाष चन्द्र अग्रवाल को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों, कार्यक्रमों और संविधान की धाराओं के दृष्टिगत अपने जिले सहित पूरे प्रदेश में संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने का भरपूर प्रयास करेंगे। व्यापार सभा के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...