भागलपुर, अप्रैल 29 -- बाजार के मारवाड़ी विवाह भवन में श्रीश्याम भक्त मंडल का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव पदाधिकारी के रूप में मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार केजरीवाल और संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप जैन एवं प्रदीप लाठ थे। इनकी देखरेख में पूरी चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान मंडल के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से सुभाष चंद्र वर्मा को अध्यक्ष, मनोज कुमार चौधरी को सचिव और प्रदीप डोकानियां को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नए पदाधिकारी को मंडल के सभी सदस्यों ने बधाई दी। बैठक में संस्था के करीब 95 सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...