मोतिहारी, जून 21 -- मोतिहारी शहर के व्यस्ततम मीना बाजार, गांधी चौक के समीप स्थित ऐतिहासिक सुभाष पार्क की कभी अपनी अलग पहचान थी। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने यहां लोगों को संबोधित किया था। आज यह पार्क पूरी तरह उपेक्षित है। सुभाष पार्क उन चुनिंदा स्थानों में से एक था जहां लोग सुबह की सैर, शाम की ताज़ी हवा और बच्चों के खेलने के लिए आते थे। यहां लगे झूले और हरियाली बच्चों को आकर्षित करती थी। बड़े-बुजुर्ग शांति से बैठकर अपना समय बिताते थे लेकिन, आज इस पार्क की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। यहां आनेवाले लोगों का कहना है कि पार्क के अंदर कदम रखते ही निराशाजनक माहौल सामने आता है। चारों तरफ बिखरा हुआ कचरा, प्लास्टिक की थैलियां, शराब की बोतलें और पान-गुटखे की पीके इसकी बदहाली की कहानी बयां करती हैं। पार्क में लगे पेड़-पौधे भी...