लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने शुक्रवार को अपने आवास पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित नवदीप, अजीत यादव, संदीप सहित पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित किया। सुभाष ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि आप लोगों ने पैरालंपिक में जीतकर पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है। खिलाड़ियों ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति मोदी और योगी सरकार की रीति-नीति की तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...