महाराजगंज, मई 1 -- फरेंदा। नगर पंचायत आनंदनगर के सुभाष नगर में बहुप्रतीक्षित एक करोड़ 6 लाख रुपये की 880 मीटर लंबी सड़क व नाले का शिलान्यास अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राजेश जायसवाल ने कहा कि नगर का विकास ही लक्ष्य है। वार्ड व नगर के लिये यह सड़क अति आवश्यक थी। सभासद ऋषि चौरसिया ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से जनता को सुविधा मिलेगी। आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा। कार्यक्रम में यशोदा श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्र, अशोक चौरसिया, मुकेश खटनानी, प्रदीप गुप्ता, अमृत पाण्डेय, जावेद अहमद, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, गोरख प्रसाद, रवि श्रीवास्तव, याद अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...