गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सुभाष नगर और आसपास के इलाकों में गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात करीब 11 बजे कुछ युवकों ने गलियों में घुसकर खड़ी कारों और घरों पर पथराव किया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात लगभग 11 बजे युवकों का एक समूह सुभाष नगर की गलियों में दाखिल हुआ। उन्होंने गलियों में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया और उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। ये युवक जोर-जोर से शोर मचाते और गालियां देते हुए घूम रहे थे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उन्होंने कई घरों की खिड़कियों और दरवाजों पर भी पत्थर फेंके। स्थानीय निवासी रमेश शर्मा ने बताया हम लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी हमें पत्थरों के टकराने ...