बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुभाष नगर में श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी पर विशेष कीर्तन व कथा समागम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रेहरास साहब के पाठ से हुई। गुरवाणी की प्रतियोगिता हुई, जिसमें छोटे बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के गुरुवाणी के सही जवाब देने पर उन्हें सम्मानित किया। गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा से आए नाजर सिंह ने काहे रे बन खोजन जाई, रख लेयो पट मेरी और हर के नाम बिना दुख पावै का कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। ग्रंथी सुरजीत सिंह ने अरदास के साथ कीर्तन दीवान की समाप्ति की। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरता गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपाल, महासचिव परदमन सिंह, संरक्षक सुरिंदरजीत सिंह छाबरा, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह, मिंटू चावला, हरप्रीत सिंह गोलू आदि रहे।

हिंद...