अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को अररिया व अररिया के लोगों से गहरा लगाव था। यहां के सुरेश चन्द्र गुप्ता उनके अच्छे दोस्तों में से एक थे। सुभाषदा पत्र के जरिये बराबर इनके परिवार व अररिया के लोगों की खोज खबर लेते रहते थे। अररिया के लोग सुभाष दा को भी काफी चाहते थे। यही कारण था कि 1982 में जब फुटबॉल खेल के सफल आयोजन को लेकर खेलप्रेमियों की बैठक हुई तो न केवल टूर्नामेंट बल्कि ए टीम ग्राउंड का नाम भी नेता जी सुभाष स्टेडियम कर दिया गया। खास बात ये कि इस बैठक की अध्यक्षता अररिया के तत्कालीन एसडीओ एके सरकार ने की थी। अब तो उनके नाम से यहां भव्य आदमकद प्रतिमा, सुभाष चौक, सुभाष मार्केट आदि भी है। फिलहाल सुरेश दा भी अब इस दुनिया में नहीं है। इनके परिजन भी अररिया छोड़कर अब कोलकाता में रह रहे हैं। 'हिन्दुस्तान' को इन...