फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- सुभाष तिराहे पर सोमवार को उस समय अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला जब सवारियों के लिए दो ऑटो रिक्शा चालक आपस में भिड़ गए तथा गाली गलौज के साथ ही आपस में जमकर मारपीट शुरू हो गई। सोमवार की दोपहर में एक रोडवेज बस से जब कुछ सवारियां नीचे उतरी तो उनको अपने वाहन में बैठने के लिए दो ऑटो चालक आमने-सामने आ गए। पहला मामला गाली गलौज तक पहुंचा उसके बाद यह स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। दोनों चालक जमीन पर काफी देर तक मारपीट करते रहे।क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के मामले आए दिन सामने आते हैं लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इसके कारण सबसे अधिक परेशानी आम जनता को होती है। ऑटो चालक दबंगई के बल पर अपने वाहन लगाकर जाम लगा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...