कोडरमा, अगस्त 2 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। डीसी ऋतुराज के निर्देश पर झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा 'ग्रीन तिलैया-क्लीन तिलैया अभियान के तहत सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अभियान शहर के सौंदर्यीकरण और हरियाली बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद कर्मियों के बीच स्थल आवंटन कर उन्हें वृक्षारोपण तथा पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें राजस्व निरीक्षक शंभु कुमार रजक, अभिषेक कुमार मेहता, वेद प्रकाश पटेल, जेई दीपक कुमार, मुन्ना लाल महतो, प्रदीप कुमार शर्मा, अजीत कुमार और महफूज अंसारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन कर्मियों को आगामी 15 दिनों के भीतर प्रभारी सफाई निरीक्षक के सहयोग से कार्य पूरा करने क...