कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में नगर परिषद् झुमरी तिलैया अंतर्गत संचालित विभिन्न शहरी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। नगर परिषद झुमरी तिलैया की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। झुमरी तिलैया में फ्लाईओवर निर्माण एवं विज्ञापन नीति के संबंध में ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए। गुमो स्थित पार्क का निर्माण निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी नगर प्रबंधकों को अपने-अपने वार्डों का नियमित भ्रमण कर साफ-सफाई का निरीक्षण करने को कहा। साथ ही सभी दुकानदारों एवं ठेलेवालों को डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए गए। पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जलापूर्ति हेतु मीटर स्थापना की प्रक्रिया...