रामगढ़, दिसम्बर 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान एक मुस्लिम महिला चिकित्सक नुसरत प्रवीण का हिजाब खींचे जाने के कथित मामले के खिलाफ शनिवार को सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन हुआ। शाम करीब पांच बजे ख़िदमत-ए-इंसानियत फेडरेशन, रामगढ़ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व ख़िदमत-ए-इंसानियत फेडरेशन रामगढ़ के सदर रियाज़ अंसारी, कोषाध्यक्ष एवं दुर्गी पंचायत के मुखिया मोक़ीम आलम ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान पुतला दहन में शामिल लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, माफी मांगों आदि जमकर नारे लगाए। रियाज़ अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी असंवेदनशील हरकत बेहद निंदनीय है। उन्हों...