रामगढ़, दिसम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख चार-मार्गीय जंक्शन सुभाष चौक पर इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की ओर से एक अत्याधुनिक दिशासूचक साइनज स्थापित किया गया। यह चौराहा नगर का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन और राहगीर आवागमन करते हैं। ऐसे में इस दिशासूचक की स्थापना से आम नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है। इस रणनीतिक स्थान पर लगाए गए दिशासूचक साइनज में उच्च गुणवत्ता की रैडियम शीट (रिफ्लेक्टिव मैटेरियल) का प्रयोग किया गया है, जिससे यह साइनज रात्रि के समय और कम रोशनी में भी दूर से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इसके माध्यम से यात्रियों को सही दिशा की जानकारी सहज रूप से प्राप्त होगी, जिससे यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनेगी। चारों दिशाओं से स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाला...