रामपुर, जनवरी 23 -- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या टांडा और सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को नेता सुभाष चंद बोस की जयंती मनाई गई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या टांडा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें होनहार यशिका प्रथम, शिखा द्वितीय, मानवी तृतीय स्थान पर आने पर उपहार देकर समान्नित किया गया। दुसरीं और विद्या मंदिर उमा में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार द्वारा की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा सुभाष चंद बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। का...