चतरा, फरवरी 8 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में नेता जी सुभाष बोस की प्रतिमा, गोलंबर की सुरक्षा और उसके जीर्णोद्धार को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सन्नी राज ने किया, जबकि संचालन बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की गोलंबर व प्रतिमा को आए दिन भारी वाहनों से हो रहे क्षति पर चर्चा किया गया। साथ ही इसकी सुरक्षा एवं जीर्णोद्धार पर विचार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नेताजी का प्रतिमा कैसर ए हिंद जमीन में स्थापित करने और चौक के बीचों बीच गोलाकार बनाकर लाइट से सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रोहन साव, उप प्रमुख दामोदर गोप, सीओ गौरव कुमार राय, जिप सद्स्य देवनंद्न साहू, रोहिणी देवी, थाना प्रभारी मानव मयंक, सांसद प्रतिनिधि, विधायक के प्रतिनिधि, ट्रक हाइवा एसोसिएशन, व्य...