बुलंदशहर, जनवरी 23 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण से परिचित कराना रहा। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के साहस, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रभक्ति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए आत्मबल, निस्वार्थ सेवा और देश के प्रति समर्पण की जीवंत मिसाल है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उनके जीवन संघर्ष, स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका, आज़ाद हिंद फौज के गठन और उनके क्रा...