अररिया, सितम्बर 27 -- अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की नई कमेटी गठित अररिया, संवाददाता समाहरणालय परिसर स्थित जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वार्षिक सम्मेलन में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी पदधारकों का चुनाव सर्वसम्मति से हो गया। सम्मेलन 21 सितंबर को आयोजित हुआ था। वहीं गुरुवार को देर शाम जिला महासंघ द्वारा नई कमेटी को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक सामान्य परिषद की बैठक माधव कुमार की अध्यक्षता में हुई। जबकि सम्मेलन में अतिथि और प्रेक्षक के रूप में अखिल भारतीय राज्य महासंघ के कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, राज्य अराजपत्रित महासंघ के महामंत्री सुवेश कुमार, राज्य अराजपत्रित महासंघ के वरीय उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र झा, प्रमंडलीय मंत्री सुशील कुमार झा और ...