हरिद्वार, जुलाई 31 -- जल बचाओ अभियान को मिला हरीश रावत का समर्थन हरकी पैड़ी पर मिशन सेव वाटर अभियान के तहत चल रहा कार्यक्रम हरिद्वार, संवाददाता। सुभाष घाट के निकट हरकी पैड़ी पर मिशन सेव वाटर (जल बचाओ अभियान) के तहत आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सहभागिता कर जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है और यदि अभी से जल बचाने की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किए गए तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। रावत ने कहा कि जल संकट केवल सरकारों या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने अभियान में जुटे सभी लोगों की सराहना करते हुए जनता से अपील की कि जल संरक्षण को अपनी आदत बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए जल बचाएं। इस अवसर पर रविश भटीजा,...