रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर। सुभाष कॉलोनी वार्ड नं. 29 के निवासियों ने क्षेत्र में स्थित खाली पड़ी भूमि पर पार्क विकसित करने की मांग को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल के नेतृत्व में पहुंचे वार्डवासियों ने पुलिस चौकी के पास स्थित भूमि का जनहित में उपयोग करते हुए वहां सुंदर पार्क बनाने की मांग की। कहा इलाके में सुबह-शाम टहलने और बच्चों के खेलने के लिए कोई उचित स्थान नहीं है। यदि खाली पड़ी भूमि पर हरियाली से युक्त पार्क विकसित किया जाए तो न केवल वार्डवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ेगा। इस मौके पर मेयर विकास शर्मा ने आश्वासन दिया कि रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। हाल ही में कुछ नए पार्कों के प्रस्ताव भी पा...