कन्नौज, दिसम्बर 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के फर्रुखाबाद रोड स्थित सुभाष एकेडमी में बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष अग्नि सुरक्षा मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ को आग लगने की स्थिति में बचाव सुरक्षा उपायों और आपातकालीन प्रतिक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। अग्निशमन विभाग के प्रभारी प्रांशु अवस्थी ने विद्यार्थियों को आग के विभिन्न प्रकारों जैसे बिजली से आग, गैस से उत्पन्न आग तथा ठोस पदार्थों से लगने वाली आग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आग को बुझाने के सही तरीकों का स्पष्टीकरण देते हुए अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी किया। इससे छात्रों को समझ आया कि सही तकनीक से बड़ी दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने जोर देकर बताया कि आग लगने पर घब...