कन्नौज, दिसम्बर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के फर्रुखाबाद रोड स्थित सुभाष अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का अंतिम दिन उत्साह और जोश से भरा रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय लॉन बॉल्स खिलाड़ी मनु पाल ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु पाल ने कहा कि सभी बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं और जो पुरस्कार नहीं जीत पाए, वे निराश न हों, बल्कि और मेहनत करें क्योंकि सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। सीईओ कार्तिकेय सक्सेना व उनकी पत्नी प्रिया सक्सेना ने भी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। ज्ञानप्रकाश उपाध्याय तथा कविता सक्सेना ने भी विजेताओं को सम्मानित किया। डायरेक्टर राजेश सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्गों ...