मेरठ, मार्च 9 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता सुभाष नगर में मिलावटी शराब का जखीरा बरामद होने के बाद आबकारी की दुकानें पुलिस के रडार पर आ गई हैं। पुलिस ने माना है कि कई और दुकानें हो सकती हैं, जहां गिरोह द्वारा तैयार की जा रही शराब की सप्लाई होती थी। एसएसपी ने डीएम को पत्र लिखा है। मामले से आबकारी विभाग को अलग रखना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। सवाल यह भी है अगर मिलावटी शराब पीने से हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। हापुड़ पुलिस के इनपुट पर शुक्रवार सुबह सिविल लाइन पुलिस ने सुभाष नगर गली नंबर दो निवासी चुन्नीलाल सैनी के मकान पर छापा मारकर मिलावटी शराब के खेल का भंडाफोड़ किया था। छह लोग रोहित सैनी निवासी सुभाष नगर, जफर निवासी खत्ता रोड ब्रह्मपुरी, दिलावर सैनी निवासी भूमिया पुल, कमल राठौर निवासी तेली मोहल्ला सदर बाजार, विपिन चौहान निवासी भावनपुर...