बरेली, फरवरी 15 -- बरेली। नेकपुर सुभाषनगर में रहने वाले अधिवक्ता पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और विवेचना कर रही है। सुभाषनगर के नेकपुर में रहने वाले अधिवक्ता भोपाल दत्त जोशी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला परिवार प्रयास कर रहा है कि वह अपना मकान छोड़कर चले जाएं। इसी बात पर वह अक्सर उनको परेशान करता है। आरोप है कि पड़ोसी अशु ने घरवालों के साथ मिलकर अधिवक्ता के घर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की। अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...