चमोली, फरवरी 16 -- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका परिषद और प्रशासन ने शनिवार को कर्णप्रयाग में अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए सुभाषनगर में पैदल पुल के आसपास की सरकारी भूमि की पैमाइश की गई। शनिवार को एडीएम विवेक प्रकाश, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय और पालिका के ईओ नरेंद्र सिंह सुभाषगनर पहुंचे और वहां पार्किंग के लिए जमीन की पैमाइश की। प्रशासन ने सुभाषनगर में सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहे रहे नेपाली मजदूरों को भूमि खाली करने के निर्देश दिए। वहीं, स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नगर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों से सड़कों में जाम लग रहा है। लोगों ने जल्द पार्किंग का निर्माण करने के साथ बाजार में बेसहारा घूम रहे पशुओं और विक्षिप्त व्यक्तियों की व्यवस्था क...