देहरादून, मई 13 -- रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड प्रोजेक्ट गौरव ने मिलकर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक, उत्तराखंड उच्च शिक्षा प्रो. कमल किशोर पांडे ने छात्रों को धन अर्जित करने, उसके उपयोग करने और पुनः निवेश करने में अपनाई जाने वाली पारिवारिक आर्थिक सामाजिक उत्तरदायित्वों को ध्यान में रखने की सलाह दी। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. हिमांशु एरन ने 21वीं सदी के अनुरूप बदलते वित्तीय व्यवहार व व्यापक आर्थिक संभावनाओं में सटीक वित्तीय समझ महत्व पर व्याख्यान रखा। शील कुमार शुक्ला ने वित्तीय साक्षरता पर जोर दिया। कार्यशाला में ट्रेनर डॉ. अंकुर भटनागर ने विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर रजिस्ट्रार खालिद हसन, असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडम...