मेरठ, अगस्त 7 -- मेरठ। हथकरघा दिवस पर सुभारती विवि के फैशन एवं वस्त्र डिज़ाइन विभाग ने हथकरघा विरासत को बढ़ावा देने और युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी एवं बिक्री आयोजित की। उद्घाटन सुभारती की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो.शल्या राज ने किया। फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन के डीन प्रो.पिंटू मिश्रा, सुभारती डिफेंस अकादमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल असीम कुक्रेजा ने किया। कुलपति प्रो.पीके शर्मा ने हथकरघा उत्पादों को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ.नेहा सिंह ने प्रदर्शित वस्त्रों की विविधता, सामग्री एवं नवीन डिज़ाइनों की सराहना की। प्रदर्शनी में ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई एंड डाई एवं हैंड पेंटिंग जैसी पारंपरिक तकनीकों को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में डॉ.नेहा सिंह, डॉ. पूजा, डॉ.रशिकाा एवं निधि...