मेरठ, नवम्बर 7 -- सुभारती मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विद्यार्थियों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। सुभारती विकलांगता परामर्श सेवा केंद्र ने मेरा हस्ताक्षर, समावेशन के लिए मेरा समर्थन अभियान जबकि ललित कला विभाग में 'अमूर्तवाद: एक नया परिप्रेक्ष्य' विषय पर व्याख्यान हुआ। प्राचार्य डॉ. महेश कुमार मित्तल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर सुभारती अस्पताल, पंजाब नेशनल बैंक, सुभारती फिजियोथैरेपी कॉलेज, चरक मेडिकल स्टोर और सुभारती नर्सिंग कॉलेज से होती हुई मेडिकल कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। रैली में एमबीबीएस एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। डॉ. पवन पाराशर के अनुसार इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसन एवं आईसीएमआर के संयुक्त तत्वावधान में जारी वन वर्ल्ड वन हेल्थ इनि...