मेरठ, नवम्बर 26 -- सुभारती विवि में मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह सुभारती नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुल्तान नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। डॉ.पवन पाराशर एवं डॉ.वर्षा चौधरी के निर्देशन में हुए शिविर में डॉ.उषा मिन्हास, डॉ.बबीता, डॉ. शालू, डॉ.मोनिका राठी, डॉ.शुभम एवं डॉ.दानिश ने 148 रोगियों की स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में फिजियोथेरेपी एवं बीएनवाईएस के इंटर्न मौजूद रहे। विरेंद्र, प्रदीप कुमार, अंजू और कुसुम का सहयोग रहा। वहीं सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा ग्राम कलंजरी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर लगाया। निदेशक राजेश चन्द्रा ने कहा निःशुल्क विधिक सहायता के पात्रों तक सहायता पहुंचाने में पराविधिक स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण ह...