मेरठ, सितम्बर 23 -- स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलग-अलग प्रतिष्ठित समारोह में सम्मानित किया गया। इन सम्मान के द्वारा न केवल शिक्षकों की व्यक्तिगत प्रतिभा को सराहा, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता के मिशन को भी राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है। इनको मिला गुरु एक्सीलेंस अवॉर्ड-2025 भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों को गुरु एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से नवाजा गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ. प्रीति सिंह और शैली शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचार और समर्पण के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शशिराज तेवतिया, लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग की शिक्षिका डॉ. अमृता चौधरी और वाणिज्य एवं प्रबं...