मेरठ, दिसम्बर 17 -- 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में मंगलवार को सुभारती विवि स्थित शहीद स्मारक पर बलिदानियों को नमन किया गया। विजय दिवस पर सुभारती डिफेंस अकादमी के निदेशक सेवानिवृत कर्नल राजेश त्यागी के निर्देशन में हुए समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, शहीद स्मारक एवं उपवन क्लब के चेयरमैन डॉ. रोहित रवींद्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं महानिदेशक मेजर जनरल जीके थपलियाल ने पुष्पांजलि अर्पित की। वीर चक्र से सम्मानित सेवानिवृत्त कर्नल हरिश चंद्र शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कर्नल राजेश त्यागी ने कहा कि वर्ष 1971 में तीन से 16 दिसंबर तक चले भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम दिखाते हएु 16 दिसंबर 1971 को ऐत...