मेरठ, अक्टूबर 14 -- सुभारती विवि एवं संघमाता डॉ.मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में जारी चतुर्थ सुभारती बुद्ध मेले में सोमवार को सनातन संगम न्यास एवं स्वामी विवेकानंद पीठ के संयुक्त तत्त्वावधान में युवा भागीदारी और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण विषय पर संगोष्ठी हुई। रामकृष्ण मिशन दिल्ली के सचिव स्वामी मुक्तिमयानन्द जी महाराज, प्रो.सुरक्षा पाल, एमटीवी बौद्ध धार्मिक न्यास के महानिदेशक मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल एवं सनातन संगम न्यास एवं सुभारती समूह संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण सहित शहर से प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। मिशन शक्ति अभियान के तहत सुभारती बुद्ध मेला में स्टॉल का उद्घाटन सीडीओ नूपुर गोयल ने किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ नूपुर गोयल ने मेले में नारी शक्ति की मौजूदगी की प्रशं...