देहरादून, दिसम्बर 14 -- देहरादून। जिला प्रशासन की ओर से सुभारती मेडिकल कॉलेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने कॉलेज को 87.50 करोड़ रुपये का वसूली वारंट जारी किया है। छह सालों से तीन सौ छात्रों को पूरा शुल्क वसूलने के बाद भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक की संस्तुति पर डीएम सविन बंसल की ओर से यह कार्रवाई की गई है। अगले कुछ दिनों में बैंक खाता सीज और संपत्ति कुर्क कर सकती है। डीएम सविन बंसल के कार्यालय की ओर से कार्रवाई संबंधी जानकारी मीडिया को साझा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...