मेरठ, जून 23 -- मेरठ। सुभारती डिफेंस एकेडमी मेरठ के दो छात्र अखिल त्यागी और हर्ष चौधरी ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया है। तीन वर्ष के कठोर प्रशिक्षण को एनडीए खड़कवासला (पुणे) में पूरा किया। इसके बाद आईएमए, देहरादून में एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं, सुभारती डिफेंस अकादमी की छात्रा कैडेट्स अवनि एनडीए 154 कोर्स के महिला वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 21 हासिल कर एनडीए में शामिल हो गई हैं। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने तीनों छात्रों को शुभकामनाएं दी। कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज व कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णा मूर्ति ने भी हर्ष प्रकट किया। कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी ने बताया ...