मेरठ, जुलाई 13 -- प्राकृतिक चिकित्सा भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्राकृतिक चिकित्सा रोगों की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देती है। इसका मुख्य उद्देश्य शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करना है। नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपो-2025 में यह बात सुभारती विवि के कुलपति प्रो. पीके शर्मा ने कही। एक्सपो में देश-विदेश के चिकित्सा विशेषज्ञ, आयुर्वेदाचार्य, शोधकर्ता और नीति-निर्माताओं ने प्रतिभाग किया। आरोग्य संगोष्ठी में सुभारती विवि कुलपति प्रो.पीके शर्मा ने बतौर वक्ता अपनी बात रखी। प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुभारती विवि को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो.पीके शर्मा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। कुलपति प्रो.शर्मा ने महर्षि अरबिन्दो सुभारती...