बागपत, जून 13 -- स्वास्थ्य विभाग के सुभानपुर उप केन्द्र ने मूल्यांकन के आधार पर नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टेंडर्ड में पहली रैंक को हासिल कर लिया है। इससे ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है। गत दिनों नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टेंडर्ड के अधिकारियों की टीम ने जनपद के सुभानपुर के उप केन्द्र का निरीक्षण किया था। जिसमें केन्द्र की सुविधाओं को जांचा परखा था। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टेंडर्ड स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का राष्ट्रीय स्तर पर किया जाने वाला मूल्यांकन है। जिसमें सेवा की उपलब्धता, साफ-सफाई, रोगी संतुष्टि, रिकॉर्ड प्रबंधन और अन्य मानकों के आधार पर अंक दिए जाते हैं। मूल्यांकन के आधार पर केन्द्र ने प्रथम रेंक हासिल की है। उपलब्धि पर ग्राम प्रधान गजेन्द्र त्यागी ने सीएचओ विजयपाल...