बागपत, मई 22 -- सुभानपुर में बुधवार को एक आवारा सांड ने गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग देवेन्द्र त्यागी पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे मारकर सांड को भगाया और बुजुर्ग को बचाकर उपचार दिलाया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आवारा पशुओं को पकडकर गौशाला में भिजवाने की मांग की है। दो दिन पूर्व खेकड़ा बाजार में एक सांड ने एक नेत्रहीन व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। अहिरान मौहल्ले में एक सेवानिवृत फौजी को भी सांड ने घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...