लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश विधानसभा ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा अंतरिक्ष में एक्सिओम मिशन-4 सफलतापूर्वक पूरा कर लेने पर उन्हें बधाई दी है। सदन ने मंगलवार को इसके लिए बधाई प्रस्ताव पास किया। जब यह प्रस्ताव लाया गया तब विधानसभा में सपा सदस्य वेल में थे। जब यह प्रस्ताव पास हुआ तो सपा सदस्य वेल से ही बधाई हो बधाई हो कहने लगे। भाजपा विधायक नीरज बोरा ने इस संबंध में नियम -110 के तहत प्रस्ताव पढ़ा। इसमें कहा गया कि शुभांशु शुक्ला ने 1999 में कारगिल युद्ध से प्रेरित होकर सेना में जाने का निर्णय लिया। वर्ष 2006 में उन्हें फ्लाइंग आफिसर के रूप में भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया। एक्सिओम मिशन 4 पिछले 40 से अधिक वर्षों में सरकार द्वारा प्रायोजित पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियान था और भारत, हंगर...