चतरा, जुलाई 3 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में प्रतापपुर प्रखंड के राज्य संपोषित 2 उच्च विद्यालय मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ मंगलवार को हुआ था। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर15 एवं अंडर 17 (बालक) तथा अंडर17 बालिका वर्ग की टीमें भाग ली। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, मानसिक व शारीरिक विकास सुनिश्चित करना होता है। कार्यक्रम के दूसरे दिन फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौरा, कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर ,मध्य विद्यालय प्रतापपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रतापपुर सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। विजेता और उपविजेता को व...