मुरादाबाद, जुलाई 4 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में शुक्रवार को पारकर इंटर कॉलेज की टीम विजेता बनी। दोनों टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षियों को मात देकर महामुकाबले में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में पारकर इंटर कॉलेज, पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज, एसडीएम इंटर कॉलेज और एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 17 का फाइनल मुकाबला एसडीएम इंटर कॉलेज और पारकर इंटर कॉलेज के बीच हुआ। पारकर की टीम ने एसडीएम के खिलाड़ियों को गोल दागने का एक मौका भी नहीं दिया। टीम ने फाइनल मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। वहीं अंडर 15 के फाइनल मुकाबले में पारकर इंटर कॉलेज का मुकाबला पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज के साथ हुआ। पारकर टीम ने एक गोल दागकर आखिरकार मैच में बाजी मारी और खिताब...