रामगढ़, जून 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाडी प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गिद्दी सी मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग के छात्र शामिल हुए। प्रतियोगिता का अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच एएनएस प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुरकुंडा के बीच में खेला गया। जिसमें टाइब्रेकर में रेलीगढ़ा की टीम 4-2 भुरकुंडा का पराजित कर चैंपियन बना। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में फाइनल में एएनएस प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में दोनो टीम बराबरी पर रहे। जिसके बाद टाइब्रेकर में रेलीगढ़ा विद्यालय की टीम ने 2-1 से भुरकुंडा पराजित कर चैंपियन बना। इसी तरह अंडर 15 बालक वर्ग के फाइ...